#MoneManesar #NasirJunaidMurder #SocialMedia<br />हरियाणा के भिवानी जिले में हुए नासिर और जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर इस समय सुखियों में है। घटना के बाद से मोनू मानेसर के बारे में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। मोनू का सोशल मीडिया अकाउंट देखने से पता चलता है कि गौ रक्षा के नाम पर मोनू हथियारों का भी प्रदर्शन करता रहता है। मोनू के इंस्टाग्राम पर भी खतरनाक और ऑटोमेटिक हथियारों के साथ बहुत सारी फोटो मौजूद हैं।<br />